उत्तर प्रदेश

यूपी में शामली-बागपत समेत 28 जगह पुलिस उपाधीक्षक बदले

अंशु जैन बागपत और अपेक्षा निम्बाडिया शामली सीओ नियुक्त

LP Live, Lucknow: उत्तर पुलिस विभाग में तबादलों में 28 पुलिस उपाधीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदलते हुए स्थानांतरण किये गये हैं। इन तबादलों में अंशु जैन बागपत और अपेक्षा निम्बाडिया शामली सीओ नियुक्त किया गया है।

डीजीपी मुख्यालय से जारी 28 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादलों की सूची के अनुसार कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात अंशु जैन को बागपत सीओ नियुक्त किया गया है, जबकि मुरादाबाद के सीओ अपेक्षा निम्बाडिया को शामली भेजा गया है। इसके अलावा बलिया से गौरव कुमार शर्मा को एसीओ जोन लखनऊ, आजमगढ़ के सीओ गौरव शर्मा को फतेहपुर, हरदोई में तैनात अवधेश कुमार पांडेय को तकनीकी सेवाएं लखनऊ, एटा के सीओ सुधांशु शेखर को एसटीएफ लखनऊ, संतकबीरनगर के सीओ अजीत चौहान को हरदोई, सहायक सेनानायक, पांचवीं वाहिनी पीएसी सहारनपुर से सुरेश कुमार को कन्नौज, एससीओ सेक्टर मुरादाबाद में तैनात अजय कुमार त्रिवेदी को एसीओ मुख्यालय लखनऊ, यूपीपीसीएल गाजियाबाद से सुनील कुमार वर्मा यूपीपीसीएल अलीगढ़, सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से अभय नाथ मिश्र को संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर से देवेन्द्र कुमार (द्वितीय) को चंदौली, जीआरपी सहारनपुर से श्वेता आशुतोष ओझा को सहायक सेनानायक, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, कमिश्नरेट प्रयागराज से मनोज कुमार सिंह को झांसी, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से अजय प्रताप सिंह को आजमगढ़ का सीओ बनाया गया है।
इसी प्रकार चंदौली के सीओ राजीव कुमार सिसौदिया को जीआरपी सहारनपुर, सीतापुर से सतीश चन्द्र शुक्ला को भदोही, कुशीनगर से अमित सक्सेना को कमिश्नरेट गाजियाबाद, सहायक सेनानायक एकवीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ से रजनीश कुमार यादव को बलिया, सहायक सेनानायक 4वीं वाहिनी एसएसएफ मथुरा से हरिराम यादव को देवरिया, फिरोजाबाद सीओ विनीत कुमार को मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी, अलीगढ़, सीआइडी सेक्टर कानपुर नगर से विनीत सिंह को कमिश्नरेट लखनऊ, लखीमपुर खीरी से पीतम पाल सिंह को मथुरा, कमिश्नरेट कानपुर नगर से सृष्टि सिंह को औरैया, चंदौली सीओ राजेश कुमार राय (द्वितीय) को सोनभद्र, इटावा के सीओ नागेन्द्र कुमार चौबे को सीतापुर तथा ललितपुर सीओ अभय नारायण राय ललितपुर को इटावा में सीओ नियुक्त किया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button