पहले दिन 11 प्रत्याशियों का नामांकन, भाजपा, सपा, बसपा शामिल

LP Live, Muzaffarnagar: नामांकन के साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में प्रत्याशियों के सामने जीत-हार की चुनौती मंगलवार से शुरू हो गइ है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर में भाजपा, सपा व बसपा सहित 11 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए। इस दिन जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्यायल मे पहुंकर एक दंपती ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है।

बता दें कि मंगलवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा के लिए
भाजपा-रालोद गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और बहुजन समाज पार्टी से दारा सिंह प्रजापति ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तावकों के जमा किए। इस दौरान डा. संजीव बालियान ने नामांकन के दौरान चार सेट हुए, इसमें प्रस्तावक के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक मिथलेश पाल व राकेश कश्यप रहे। नामांकन स्थल पर राकेश कश्यप बीच से गायब हो गए थे, जिनके इंतजार में डा. संजीव बालियान की पाच मिनट खराब हुई। सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने नामांकन के दो सेट जमा किए, जिनमें प्रस्तावक पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रहे। वहीं प्रदीप कुमार निवासी चिंदौड़ा, नील कुमार निवासी हुसैनपुर कलां, चरन सिंह निवासी मुस्तफाबाद, राज किशोर गर्ग निवासी कुंदनपुरा, ओमपाल सिंह निवासी संगम विहार दिल्ली, कविता निवासी लक्ष्मण विहार नई मंडी, गौतम आनंद निवासी उज्जैन व और नंद किशोर पुंडीर निवासी लक्ष्मण विहार नई मंडी ने भी नामांकन किए। नामांकन स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा।
