मुजफ्फरनगर में फ्लड लाइट्स के बीच हुआ महिलाओं टीम का नाइट क्रिकेट मैच, आरसीबी बनी विजेता


LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के बाइपास स्थित भैंसी में अहलावत क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार की देर शाम फ्लड लाइट महिला टी- 20 क्रिकेट मुकाबला हुआ। जिले में पहला डे-नाइट मैच होने के कारण खलाड़ियों पर आयोजकों के लिए अलग रोमांच रहा। टी-20 मुकाबला एमआई (मुबंई इंडियस) और आरसीबी (रायल चैलेंजर)के बीच हुआ, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ ने मैदान में रौनक भर दी।

क्रिकेट मैच का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि रााधा गोविंद गुरु आफ फाउंडेशन के एमडी जगमोहन, देवराज सिंह, रंजन अहलावत, राकेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर फ्लड लाइट मैच का उद्घाटन किया। मैच की शुरुआत एमआई टीम ने बल्लेबाजी से की, लेकिन आरसीबी की शानदार गेंदबाजी के आगे उनकी टीम 19.2 ओवर में केवल 93 रन पर ढेर हो गई। इसमें चहाया कराना, रुब्रा और उन्नति सिंह की घातक गेंदबाजी ने एमआई को संभलने का मौका नहीं दिया। चहाया कराना ने 3.2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि रुब्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन बनाते हुए मैच को 14 रनों से अपने नाम किया। उन्नति सिंह ने 21 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की ओर पहुंचाया। वहीं, रीतिका कश्यप ने गेंदबाज़ी में चार ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन यह एमआई की जीत के लिए काफी नहीं था। बाद में मैच के विजेता खिलाड़ियों को स्वप्निल बंसल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट मैच को सफल बनाने में गौरव सिद्धार्थ, सौवीर अहलावत, अमित अहलावत, मोनू, विवेक सरोहा, विकेश आदि मौजूद रहे।
