मुजफ्फरनगर में नए डीएम ने संभाला चार्ज, पत्रकारों से बोली यह बात
बिजली सप्लाई जनपद में कराएंगे बेहतर, योजनाओं का दिलाएंगे लाभ
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर से डीएम चंद्र भूषण सिंह के तबादले के बाद नवागंतुक डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को जनपद पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। उन्होंने कोषागार कार्यालय में चार्ज लेने के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे। इसके अलावा जनपद में विद्युत आपूर्ति बेहतर कराने सहित बिजली चोरी पर अंकुश लगवाया जाएगा। किसानों की बिजली संबंधित शिकायतों का भी निवारण किया जाएगा।
जिला पंचायत सभागार में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में शासन के अनुरूप योजनाओं पर काम करना रहेगा। सभी सरकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए वह अपनी टीम के साथ मजबूती से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में एमडी के बाद जिले में आए हैं। जिस कारण उन्हें विभिन्न योजनाओं से पूरी तरह परिचित होकर उन पर काम कराया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन में एक विभाग पर काम करना होता था, लेकिन यहां पूरे जनपद की व्यवस्था देखने के लिए सभी योजनाओं को अच्छे से समझना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में जो सुविधाएं चली आ रही थी। वह यथावत रहेंगी। डीएम वार रूम पर सूचना मिलती रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा जनपद में बिजली से होने वाली समस्याएं ग्राहकों को नहीं झेलनी होगी, जिसका निवारण तत्काल कराया जाएगा। जनपद में किसानों की विद्युत समस्याओं का भी निवारण होगा। इस दौरान मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति और सिटी मजिस्ट्रेट अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।