मुजफ्फरनगर के नए डीएम बंगारी ने संभाला कार्यभार
शासन की प्राथमिकता ही उनके काम की होगी प्राथमिकता
LP Live, Muzaffarnagar: गुरुवार को जनपद से जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के स्थानांतरण के बाद नए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को दोपहर बाद अपना कार्यभार संभल लिया!
नवागत जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कचहरी परिसर में स्थित कोषागार कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कोषागार में अपने पद का चार्ज संभाल लिया! कार्यभार ग्रहण करने के बाद कचहरी परिसर में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से परिचय लिया। वहीँ उन्होंने कलैक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की और अपनी प्राथमिकता बताई!
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह झांसी, मथुरा में तैनात रहे और फिलहाल तीन साल से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ में एमडी रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है और शासन की नीतियों व योजनाएं सख्ती से लागू होगी!