
LP Live, Muzaffarnagar: राजकीय इंटर कालेज में 82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में गुरुवार को एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया।


कैंप का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का ही एक अभिन्न अंग है। इससे कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। एनसीसी के ए,बी एवं सी प्रमाण-पत्र धारी कैडेट्स सेना सहित विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कैडेट्स को मानचित्र अध्धयन, आपदा प्रबंधन, एनसीसी का संगठन, राष्ट्र निर्माण, हथियारों का खोलना -जोडना, वृक्षारोपण, साहसिक क्रिया -कलाप, रक्तदान का महत्व, एनसीसी का इतिहास, राष्ट्रीय एकता, ड्रिल, क्षेत्रकला एवं युद्धकला, सैक्शन फार्मेशन, सांकेतिक चिन्ह,संचार, नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास, नागरिक सुरक्षा, प्रदूषण निवारण,स्वास्थ्य एवं सफाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर, मेजर अरविंद कुमार, लेफ्टिनेंट नितिन कुमार, लेफ्टिनेंट नावेद अख्तर,चीफ ऑफिसर सतेन्द्र तोमर, चीफ आफिसर रमन सिंह,चीफ आफिसर विपिन कुमार, सैकिंड आफिसर वाजिद अली, फर्स्ट आफिसर जयवर्धन, सूबेदार मेजर यशपॉल सहित एनसीसी एवं सैन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।












Total views : 90534