
LP Live, Muzaffarnagar: एनसीसी कैडेट्स को आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग योग प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्हें स्वस्थ रहने का मंत्र भी दिया है।


क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर इसमपाल के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पटेल नगर मुजफ्फरनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिम्पल चौधरी के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक पूनम वर्मा व रवि कुमार के द्वारा 82 एनसीसी बटालियन कैंप राजकीय इंटर कॉलेज सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में योगाभ्यास व प्राणायाम कराया गया । डॉक्टर रिम्पल चौधरी के द्वारा NCC कैडेटस को संतुलित आहार विहार ,दिनचर्या, ऋतुचर्या तथा दैनिक जीवन में योग के महत्व के विषय में जानकारी दी गई । शिविर के सफल आयोजन में एनसीसी कमांडर प्रवीण भाल जी व कॉलेज के प्रधानाचार्य नितिन पंवार का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में कुल लाभार्थी कैडेट्स की संख्या 580 रही।













Total views : 143275