
LP Live, Muzaffarnagar: शारदीय नवरात्र की शुरुआत कल से हो रही है, और इसको लेकर मुज़फ्फरनगर के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों जैसे शिव चौक, भगत सिंह रोड, नई मंडी, कच्ची सड़क और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं और खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली।
माता के सामान की खरीदारी को दुकानों पर रात तक भीड
दुकानों पर पूजन सामग्री, फल, फूल, चुनरी, कलश, माता की मूर्तियाँ और अन्य पूजा संबंधी सामान की बिक्री जोरों पर रही। दुकानदारों का कहना है कि इस बार महंगाई के बावजूद लोगों में खासा उत्साह है और खरीदारों की संख्या में पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों की भीड़ रात तक लगी रही।
शहर के मुख्य बाजार: शिव चौक और भगत सिंह रोड पर यातायात पुलिस को विशेष बंदोबस्त करने पड़े, ताकि भीड़ के चलते कोई अव्यवस्था न हो। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई और ट्रैफिक नियंत्रण के भी विशेष इंतजाम किए हैं।
मंदिर भी सजे, भजन संध्या के लिए तैयारियां
नवरात्र के अवसर पर कई मंदिरों को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। स्थानीय महिलाएं और युवतियां नवदुर्गा की पूजा की तैयारियों में जुटी हैं, वहीं मंदिरों में देवी जागरण और भजन संध्या के आयोजन भी तय किए जा रहे हैं। नवरात्रों को लेकर बालाजी धाम में हवन की तैयारी है। गांधी कालोनी के श्री वैष्णो देवी मंदिर सभा में शारदीय नवरात्र पर विशाल चौदस मेले की तैयारी है। अध्यक्ष राकेश सहगल आदि पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
व्यापारियों की उम्मीदें बढ़ीं
नवरात्र से दीपावली तक का समय व्यापारियों के लिए खास माना जाता है। दुकानदारों को उम्मीद है कि त्योहारों की इस शुरुआत से बाजार में तेजी आएगी और बिक्री में इजाफा होगा।
श्रद्धा और आस्था का माहौल
सड़कों पर महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में मौजूदगी इस बात का संकेत है कि नवरात्र को लेकर लोगों में आस्था और श्रद्धा का माहौल चरम पर है। बाजारों में मां दुर्गा के भजनों की गूंज, सजावट और चहल-पहल ने त्योहार के स्वागत की तैयारियों को पूरा कर दिया है।
Post Views: 327













Total views : 86354