नई मंडी पुलिस की 15 हजार के इनामी गौतस्कर से मुठभेड़
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बिलासपुर लिंक रोड पर देर शाम नई पुलिस पुलिस (New Mandi Police) की गौतस्करों के साथ मुठभेड Encounter हो गई। पुलिस की गोली लगने से 15 हजार का इनामी गौतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल गौतस्कर के चार साथियों को भी दबोच लिया। गिरफ्तार गौतस्करों से पुलिस ने दो जिंदा गौवंश, एक छोटा हाथी, एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि गौतस्कर गाडी से गौवंश को लेकर गौकशी के लिए जा रहे है। पुलिस ने हाइवे के समीप बिलासपुर लिंक रोड पर गौतस्करों को घेर लिया। घेराबंदी के दौरान गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोतस्कर घायल हो गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से 15 हजार का इनामी अनीस निवासी फलावदा जनपद मेरठ घायल हो गया। उस पर जनपद से 15 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने काम्बिंग करते हुए घायल के साथी अलीहसन, महताब, नफीस निवासीगण मंगलौर व शौकीन निवासी लंढोरा थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अलीहसन, महताब व नफीस हाल में पुरकाजी के मोहल्ला पठानपुरा में किराए के मकान में रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार गौतस्करों से दो जिंदा गौवंश बंधनमुक्त कराए है। उनके पास से एक तमंचा, एक बाइक व छोटा हाथी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है।