अरुणाचल प्रीमियर लीग में चमकेगा मुजफ्फरनगर का शोहराब पठान

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर बुढ़ाना के गांव हुसैनपुर कलां निवासी और किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा क्रिकेटर शोहराब पठान का चयन अरुणाचल प्रीमियर लीग में हुआ है। शोहराब लीग में पारे पेंथर्स की ओर से बतौर फास्ट बॉलर ऑलराउंडर खेलेंगे। टीम ने उन्हें एक लाख रुपये में अपनी स्क्वॉड में शामिल किया है।

अरुणाचल प्रीमियर लीग का आयोजन आज से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। शोहराब की टीम पारे पेंथर्स का पहला मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा। इस रोमांचक लीग का लाइव प्रसारण फैनकोड एप्लिकेशन पर किया जाएगा, जिससे जिले के लोग भी शोहराब का प्रदर्शन सीधा देख सकेंगे। शोहराब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और कोच अजय यादव को दिया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। गांव में जैसे ही शोहराब के चयन की खबर पहुंची, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इदरीश खान, अलीमिया खान, साहिल राणा, बेजाद, बेताब और नाजिम राणा समेत क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शोहराब की यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और लगन से किसी भी मंच तक पहुँचा जा सकता है।
