LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर का क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय इन दिनों बदहाल स्थिति में नजर आ रहा है। बरसात के मौसम में कार्यालय के भवन की छत से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। हालात यह है कि कर्मचारियों ने जरूरी कागजात और उपकरणों को भीगने से बचाने के लिए पूरे कार्यालय को पन्नी से ढक दिया है। केवल एक कर्मचारी को कौने में बैठाकर काम चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर मैं क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय डीएम कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। जर्जर अवस्था में बनी कार्यालय की छत बरसात में बुरी तरह टपक रही है। बरसात के पानी से सरकारी दस्तावेजों को बचाने के लिए महिला लिपिक ने पन्नी से अलमारियों को ढकने का काम किया है। कार्ड उपभोक्ताओं को किसी अनहोनी से बचाने के लिए कार्यालय का एक गेट पूरी तरह बंद किया गया है। इससे कार्यालय में आने वाले आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीएसओ ने महिला लिपिक को कौने में चेयर डालकर जानता की समस्याएं सुनने के लिए बिठा रखा है। कार्यालय की छत और दिवारे ऐसी है कि बरसात में कभी भी गिरकर दुर्घटना को दावत दे सकती है। इस कारण पहले भी कई बार कंप्यूटर और फाइलें भीग जाने से जरूरी सेवाएं बाधित हो जाती हैं।कर्मचारियों का कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।सरकारी लापरवाही का यह नमूना दर्शाता है कि बुनियादी ढांचे की अनदेखी किस प्रकार आम लोगों को प्रभावित कर रही है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
डीएम ने निरीक्षण कर प्रोबेशन कार्यालय कराया शिफ्ट
डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुराने मनोरंजन कार्यालय में बैठे प्रोबेशन विभाग कर्मचारियों को वहाँ से स्थानान्तरित किया गया है। कार्यालय पर ताला लगाया गया है। इसी कड़ी में डीएम ने क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय को भी स्थानांतरित कर कमरे बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीएसओ कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पायें है।
DSO बोले, सरकारी कार्यालय में शिफ्ट करने की तैयारी हो गई शुरू मुजफ्फरनगर डीएसओ हरिओम उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए कार्यालय बदलने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया गया है। कलक्ट्रेट परिसर में ही एक ऐसी जगह की तलाश हो रही है, जहां क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय शिफ्ट किया जा सके।