मुजफ्फरनगर का छौरा बना विलन, क्राइम वेब सीरिज में कर रहा अभिनय
नॉक-नॉक कौन है किलर? नाम की वेब सीरिज गुरुवार को हुई रिलीज। ज्योतिविद् संजय सक्सैना के पुत्र आयुषमान सक्सैना कई वर्षों से मुंबई में कर रहे मेहनत।


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के युवा आयुष्मान सक्सैना ने अपने अभिनय से मुजफ्फरनगर को फिल्मी दुनियां में पहचान दिलाई है। डांस इंडिया डांस में प्रतिभाग के बाद कई विज्ञापनों व सीरियल में छोटे-छोटे अभिनय के बाद अब आयुष्मान सक्सैना क्राइम वेब सीरिज में दिखाई दिए हैं। गुरूवार को रिलीज हुई नॉक-नॉक कौन है किलर? वेब सीरिज में आुयष्मान सक्सैना को मुख्य भूमिका में रोल प्ले करने का मौका मिला है, जिसमें वह कहानी की मुख्य किरदार तानिया के दोस्तों की मंडली में शामिल होने के साथ मिलकर किलर को रहस्यमयी ढंग से अभिनय देते दिखाई दे रहे हैं।

ज्योतिषविद संजय सक्सैना के पुत्र है आयुष्मान सक्सैना
शहर के ब्रह्मपुरी निवासी ज्योतिषविद् संजय सक्सैना और पूर्व सभासद रानी सक्सैना के 25 वर्षीय पुत्र आयुष्मान सक्सैना फिल्मी दुनिया में अपने कदम बढ़ा रहे हैं। उनकी प्रयासों ने अब उन्हें गुरूवार को रिलीज हुई क्राइम वेब सीरिज नॉक नॉक कौन है किलर? नाम की वेब सीरिज में अभिनय दिखाने का अवसर मिला है। यह वेब सीरिज एक तरफा प्लार, जलन और मोबाइल एप्स की खतरनाक दुनिया को प्रदर्शित करती है, जो अमेजन और एमएक्स प्लेयर पर लांच की गई है। इस वेब सीरिज में मुख्य किरदार तानिया नाम की युवती है, जिसकी दोस्तों की मंडली में आयुष्मान सक्सैना भी शामिल है। आयुष्मान का शुरूआत में साधारण युवक के रूप में दिखाया है, लेकिन अंत में बड़ा गेम प्लानर दर्शाया गया है। एक विलन की भूमिका में आयुष्मान का अभिनय वेब सीरिज में दिखाई दे रहा है, जिसके कारण उनका वेशभूषा और बाड़ी लैग्वेंज भी उसकी तरह की दिखाई गई है। आयुष्मान सक्सैना ने बताया कि वह इससे पहले डीआइडी में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इसके बाद अमेजोन पर सीरिज रसभरी सहित कई विज्ञापनों में अपना अभिनय कर चुके हैं। उनके पिता संजय सक्सैना ने बताया कि शुरूआत से हमने बेटों को उसकी रूचि के अनुरूप काम करने की स्वतंत्रता दी है। धीरे-धीरे बेटा अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। उम्मीद है कि वह आने वाले समय में बड़े पर्दें भी अपने अभिनय को लोहा मनवाएगा। वेब सीरिज में आने से परिवार के साथ पूरे जनपद का नाम बेटे ने रोशन किया है।
