उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में 34वें नंबर से तीसरे पर पहुंचा मुजफ्फरनगर

मीडिया वर्कशाप के दौराान सीएमओ ने दी जानकारी, गिनवाई अपने कार्यकाल की उपलब्‍धियां

LP Live, Desk: जिला अस्पताल स्थित रेड क्रास भवन में राष्ट्रीय बाधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के तहत विश्व श्रवण दिवस मनाया गया। इस दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों को गिनवाया। विभाग ने चार बच्चों को हियरिंग एड (सुनने की मशीन) देने की जानकारी दी।

रेड क्रास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया दो साल पहले मुजफ्फरनगर जनपद स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में 34वें नंबर था, जिसके बाद अब मुजफ्फरनगर तीसरे नंबर आ गया है। हमारा प्रयास है कि किसी भी परिवार में कोई व्यक्ति बीमार न हो, यदि कोई व्यक्ति बीमार होता है तो जल्द से जल्द इलाज शुरू हो। बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत 86753 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2.73 लाख गोल्डन कार्ड बनाए गए, जबकि 17148 मरीज लाभ ले चुके है। जननी सुरक्षा योजना के तहत सन् 2017 से 2022 तक 1.10 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सन् 2017 से 2022 तक 3.57 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। जिले में 260 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स हैं जिन पर 227 सीएचओ तैनात है। 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनपर 26 एमबीबीएस चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं। चिकित्सकों को अभाव है, जिनके लिए डिमांड शासन को दी गई है। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हुई महिलाओं की मौत के मामले में अभी कोई तथ्य सामने नही आए हैं, लेकिन वहां डिलीवरी की जा हरी है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा, डा. शमशेर आलाम, एसीएमओ डा. प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button