ऊर्जा राज्यमंत्री के साथ मुजफ्फरनगर के अधिकारियों ने किया योग
LP Live, Muzaffarnagar: अंतरराष्ट्रीयय योग दिवस मुजफ्फरनगर में उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी तक ने योग कार्यक्रम में पहुंचकर योग क्रिया की। स्कूली बच्चों ने भी योग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग का मुख्य कार्यक्रम डीएवी इंटर कालेज के मैदान में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर रहे। उनके साथ सहारनपुर के मंडल आयुक्त, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम खतौली सहित बीएसए शुभम शुक्ला, प्रभारी डीआइओएस, योग नोडल अधिकारी डा. रिंपल चौधरी, प्रधानाचार्या कंचन प्रभा शुक्ला, सुनील शर्मा, राजेश कुमारी आदि ने स्कूली बच्चों के साथ योग किया। इस दौरान योग आर्ट आफ लिविंग की जिला समन्वयक सोनिया लूथरा, पंताजलि योग पीठ के प्रभा, प्रशिक्षक शिवि त्यागी ने सभी को योगासन कराए। मुजफ्फरनगर में इसके अलावा पुलिस विभाग का पुलिस लाइन सहित विभागों में योग अभ्यास किया गया। आयुष विभाग के अधिकारी इसम पाल का कहना है कि जिले में सभी तहसीलों व ब्लाकों के साथ निजी संस्थाओं ने योग किया। 40 हजार से अधिक महिला पुरूषों ने योग किया, जिसमें उनके विभाग के 22 प्रशिक्षुओं ने अपना योगदान दिया।