
शाहपुर मंडी, मेरठ और हापुड से से माल का हो रहा था परिवहन
LP Live, Muzaffarnagar: कृषि उत्पादन मंडी समिति के अधिकारियों ने टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए व्यापारियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर मंडी उत्पादन समिति ने रात में बड़ा चेकिंग अभियान चलाते हुए मंडी शुल्क चोरी करने वाली छह गाड़ियों पर पकड़ा है। विभिन्न क्षेत्रों से परिवहन करते हुए छह गाड़ियों के चालकों के नाम 2,45,520 रुपये की चालान की कार्रवाई की गई है।
गेहूं, चावल, दाल, लकड़ी आदि सामान कृषि उत्पादन मंडी समिति में टैक्स दिए बिना ही व्यापारी सड़कों पर परिवहन कर रहे हैं। इस मंडी शुक्ल की चोरी को रोकने के लिए मुजफ्फरनगर मंडी समिति के निरीक्षक संजय सिंह और आशीष मिश्रा ने अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान मंडी निरीक्षकों ने चालव, लकड़ी, आलू लेकर जा रही छह गाड़ियों की जांच की, जिसमें उनके पास मंडी शुक्ल देय की रशीद नहीं मिली। इस बाबत शाहपुर से चावल सप्लाई कर रही गाड़ी पर 1,17,160 रुपये का चालान किया गया। गुना जुड्डी से आलू लेकर जा रही गाड़ी चालक पर 10,560 रुपए, लकड़ी से भरी दो गाड़ियों पर 17,820 और 18,480 का चालान किया गया। इसके अलावा हापुड़ से प्याज लेकर आ रही गाड़ी पर 16,500 का चालान किया गया। इसके अलाव एक अन्य गाड़ी का 10560 रुपये का चालान किया गया। सभी छह गाड़ियों पर 2,45,520 रुपये का चालान किया गया। कृषि उत्पादन मंडी समिति मुजफ्फरनगर के सचिव विरेंद्र चंदेल ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। मंडी शुल्क नहीं देने पर दस गुणा टैक्स लगाया जाएगा, जिससे बचने के लिए व्यापारी मंडी शुल्क जमा करने के बाद ही माल का परिवहन करें।
Post Views: 167













Total views : 89751