फिर चर्चाओं में मुजफ्फरनगर, कार्तिक गंगा स्नान मेले में हिंदू ही लगाएगा दुकान
LP Live, Muzaffarnagar: कार्तिक गंगा स्नान मेले से मुजफ्फरनगर फिर से चर्चाओं में आ गया है। बघरा के स्वामी यशवीर महाराज ने पूर्व में दी चेतावनी के पालन में मंगलवार को शुकतीर्थ पहुंचकर दुकानदारों से नाम पते पूछे। इस दौरान दुकानों पर नाम व पते की पर्ची चिपकाई व एक समुदाय को गंगा स्नान मेले से दूर रहने की चेतावनी दी।
शुकतीर्थ नगरी में कार्तिक गंगा स्नान मेला में मंगलवार से दुकाने लगनी शुरू हो गई है। स्वामी यशवीर महाराज ने गंगा घाट के पास दुकानदारों से उनका नाम पता पूछा और आधार कार्ड की जांच कर उनके प्रतिष्ठानों पर पर्ची चिपकाई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां दुकाने लगाने से दूर रहने की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलम लोगों को हिंदुओं धर्म की पूजा पाठ की सामग्री नहीं बेचनी चाहिए। जब से दुकानों पर मूत्र और थूक डालने के मामले सामने आए है, यशवीर महाराज सतर्क हो गए हैं।