मुजफ्फरनगर जीएसटी विभाग ने फर्नीचर शोरूम पर पकड़ी जीएसटी चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: जीएसटी पंजीकरण के बाद भी व्यापारी जीएसटी जमा करने में कंजूसी दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुढ़ाना में सामने आया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कांधला रोड स्थित लकी फर्नीचर पर सर्वे किया तो फर्म द्वारा माल विक्रय करने पर भी जीएसटी जमा नहीं करने की जानकारी निकलकर आई। जीएसटी विभाग ने फर्नीचर हाउस के संचालक पर तीन लाख 58 हजार रुपये का जीएसटी का जुर्माना लगाकर जमा कराया।
स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर बुढ़ाना के कांधला रोड स्थित लकी फर्नीचर पर विभागीय सर्वे शुरू हुआ। विभाग की एसआइबी विंग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने नेतृत्व में टीम गुरुवार लकी फर्नीचर पर पहुंची। देर रात दो बजे तक फर्नीचर पर जांच की गई। टीम को मौके पर शोरूम के अंदर 10 लाख रुपये से अधिक का माल मिला। शोरूम में फर्नीचर में डबलबैड, सोफासेट, ड्रेसिंग टेबल सहित इलेक्ट्रानिक सामानों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, पंखे आदि मिले। जीएसटी टीम ने सर्वे के दौरान सभी सामानों के बिलों की जांच की, लेकिन सभी सामान का बिल नहीं मिला। देररात तक चले सर्वे के बाद लकी फर्नीचर शोरूम के मालिक पर तीन लाख 58 हजार रुपये की जीएसटी चोरी निकली। मौके पर ही जीएसटी का जुर्माना जमा कराया गया। जीएसटी अधिकारियों के अनुसार व्यापारी ने जीएसटी नंबर लिया था, लेकिन पिछले कुछ वर्ष से जीएसटी जमा नहीं की जा रही थी। सर्वे टीम में उपायुक्त विवेक मिश्रा, वाइपी सिंह, अंबरीश कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।