दिल्ली से पकड़ी गई मुजफ्फरनगर की युवती, विदेशों में नौकरी लगवाने को करती थी ठगी
LP Live, Muzaffarnagar: थाना मंसूरपुर पुलिस ने विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता ने बताया कि उसने हिमांशु से विदेश भेजने व नौकरनी लगवाने के नाम पर 09 लाख 84 हजार रूपये की लिए थे।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देश पर पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष सिंह मंसूरपुर पुलिस द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो के साथ ठगी करने वाली अभियुक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता खुशी चौधरी निवासी मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर थाना नई मण्डी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 01.05.2024 को वादी हिमांशु पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खानपुर मिल मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मंसूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गयी है तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु थाना मंसूरपुर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 03.05.2024 को विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली अभियुक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
निरीक्षक अपराध श्री मिथुन दीक्षित थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
उ0नि0प्रशिक्षु कुमारी ममता अत्री थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।