
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। प्रतिबंधि पशु के कटान को लेकर शनिवार को ड्रोन उड़ाया जाएगा। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर मुजफ्फरनगर जिले को 4 सुपर जोन, 8 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है।


SP City सत्यनारायण प्रजापत ने बताया प्रशासन ने त्योहार की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसमें सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी ईदगाहों और नमाज स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च हुए हैं।

Post Views: 57











Total views : 87350