
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में रविवार का उस समय अफरातफरी मच गई, जब राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने रविवार को पुलिस टीम के साथ जनजीवन नर्सिंग होम पर छापा मारा। आरोप है कि वहां मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील तेवतिया क्लिनिक चलकर प्राइवेट प्रक्टिस कर रहे थे। हालांकि सीएमओ का कहना है कि वह रविवार को मुजफ्फरनगर में जन अरोग्य मेले का निरीक्षण करने के बाद बिजनौर में अपनी पत्नी के पास बिजनौर आए थे, जिस क्लीनिक को चलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह उनकी पत्नी का है, जो गाइनिकोलोजिस्ट है। हालांकि इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य के बहस के दौरान सीएमओ यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह सेवा के रूप में भी मरीज को देख लेते है, जबकि महिला आयोग की सदस्य 300 रुपये फीस लेने का आरोप लगा रही है। इस मामले ने सीएमओ की फजीहत करा दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप है।
महिला आयोग सदस्य में पहले भी हो चुकी बहसबाजी: सीएमओ डा.सुनील कुमार तेवतिया ने बताया कि महिला आयोग सदस्य संगीता जैन के बेटे का मुजफ्फरनगर में मुकेश जैन के अस्पताल में आपरेशन हुआ था। इस मामले में सीएमओ के भी एक पेपर पर हस्ताक्षर होने थे, लेकिन महिला आयोग सदस्य संगीता जैन छुट्टी के दिन मुजफ्फरनगर कार्यालय में पहुंची थी, जिस कारण हस्ताक्षर नहीं हुए। इस बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई थी। सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया ने बताया कि तभी से वह उनसे अंदरूनी रंजिश रखती है।
Post Views: 241













Total views : 142672