15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे मुजफ्फरनगर बीएसए
LP Live, Muzaffarnagar:
मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल में थप्पड़ प्रकरण में बीएसए को लगातार सुप्रीम कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के बाद अब उन्हें आगामी 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के आदेश मिले है।
गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में एक छात्र को अन्य बच्चों से शिक्षिका ने थप्पड़ लगवाए थे। इसकी 25 अगस्त 2023 को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी। सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था। वहीं पीड़ित छात्र को बेहतर शिक्षा देने के लिए निर्देश दिए थे। शासन के निर्देश पर मामले की जांच आईजी नचिकेता झा से कराई गई थी। इसके साथ ही पीडित छात्र को सीबीएसई स्कूल में दाखिला कराया था। छात्र और अभिभावकों की मेडिकल टीम और बाल कल्याण समिति ने काउंसिलिंग की थी। इसके बाद बीएसए शुभम शुक्ला ने थप्पड़ मारने वाले पांच छात्रों की भी काउंसलिंग कराने के आदेश दिए थे, जिसके लिए सहारनपुर मंडल के मनौवेज्ञानिक सहित जिला प्रोबेशन विभाग, बाल कल्याण समिति और हेल्प लाइन ने काउंसलिंग की थी। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को बीएसए ने सुप्रीम कोर्ट में जमा की। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया, शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आदेश मिले हैं कि नेहा पब्लिक स्कूल के पांचों छात्रो की काउंसलिंग बढाई जाए। अगली तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। बीएसए ने बताया कि 15 अप्रैल तक दो से तीन कार्यशाला आयोजित कर काउंसलिंग कराई जाएगी।