
LP Live, Muzaffarnagar: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी में सोमवार की रात पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मामाओं ने मिलकर अपने ही 11 महीने के भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उन्होंने अपनी सगी बहन का भी गला दबाकर हत्या की कोशिश की। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई।


यह है पूरा मामला

प्रेमपुरी निवासी पार्वती देवी पत्नी सुनील अपनी विवाहित बेटी छोटी (पत्नी विजय) और 11 माह के नाती अभिषेक के साथ किराए के मकान में रह रही थीं। सोमवार को पार्वती के दो बेटे आकाश और अरविंद, निवासी गांव बड़ाबद, थाना बड़ौत जिला बागपत घर पर आए हुए थे।रात के समय किसी घरेलू विवाद को लेकर आकाश और अरविंद का अपनी बहन छोटी से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों भाइयों ने मिलकर छोटी का गला दबाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया। इसी बीच मासूम अभिषेक भी उनके निशाने पर आ गया, जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।
चीख-पुकार मचते भाग निकले आरोपी, पुलिस मौके पर, शव पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जबकि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी ने किया निरीक्षण: एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।











Total views : 87159