नगरपालिका को मिलेगा चलता हुआ अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र

LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के सभागार में मंगलवार को भारत में अपशिष्ट जल प्रबंधन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जेआइसीए) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और जापान की अन्य मान्यता कंपनियों के उच्च स्तर के अधिकारी और प्रतिनिधि संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में चल रहे अपशिष्ट जल संयंत्र को मुजफ्फरनगर पालिका बोर्ड को सौंपने का दावा किया गया। श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ व जापान से पहुंचे हीरो यूकी निहारा, यसूहीरो माल्सुमोटो हीरोशी यामा सूची, केनीची तनूरा तथा स्टुअर्ट कोनरली ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने श्रीराम ग्रुप आफ कालेज परिसर में संस्थान के अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने के लिए अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था, जिसके लिए जापान सरकार की तरफ से साढ़े तीन करोड रूपये का ऋण दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालेज नगर पालिका एवं जापान सरकार के बीच एक अनुबंध के आधार पर शुरू हुआ था, जोकि अब पूरा हो चुका है, जिसको अब जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं। कार्यक्रम में डा. प्रेरणा मित्तल, निदेशक डा. अशोक कुमार तथा श्रुति मित्तल, कनुप्रिया, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
