रोटरी क्लब ने छात्राओं को बांटी किताबें और पैन ड्राइव


LP Live, Muzaffarnagar: जैन कन्या इंटर कालेज में रोटरी क्लब मिडटाउन के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्राओं को क्लब के सदस्यों ने अधुनिक शिक्षा के क्षेत्रों में आगे बढ़कर बेहतर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कालेज की छात्राओं को किताबों के साथ पैन ड्राइवर उपहार के रूप में वितरित की।
नई मंडी स्थित जैन कन्या इंटर कालेज में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) ने बालिका स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतरगर्त 900 किताबें और 20 पैन ड्राइव का वितरण छात्राओं को किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल, जोनल कोआर्डिनेटर ब्लड डोनेशन अनुज बंसल आदि ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अधिक से अधिक ध्यान अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने में लगाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा अधुनिक होती जा रही है। इसके लिए इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जरूरत पड़ती है। इसी के चलते रोटरी क्लब छात्राओं को डाटा संग्रहित रखने के लिए पैन ड्राइव का वितरण कर रहा है। इस अवसर पर छात्राओं को सामान्य ज्ञान से संबंधित किताबों के साथ पैन ड्राइव वितरित की। इस अवसर पर कौशल कृष्ण अग्रवाल, नरेश शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, उमेश कुमार गोयल, आकाश बंसल, अभिनव कुच्छल, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य कंचन प्रभा व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
