मुजफ्फरनगर के स्कूलों में मना मदर्स डे, बच्चों ने माताओं के साथ दी प्रस्तुतियां
LP Live, Desk: मदर्स डे के अवसर पर मुजफ्फरनगर के स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिक्षिकों ने बच्चों को माता के महत्व को बताते हुए मां की ममता से जुड़े गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
माताओं की दीर्घायु के लिए हुआ यज्ञ
मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्यार्थियों ने मातृ दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने श्रृंखला द्वारा मां की अद्भुत आकृति बनाकर मां को नमन किया। प्रधानाचार्य अनिल शास्त्री ने सभी माताओं की दीर्घायु की कामना के लिए यज्ञ किया गया। इस अवसर पर ज्योति पाल व टीचर्स के सानिध्य में कार्ड मेकिंग, कविता पाठ, भाषण, निबंध एवं गीत आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इतना ही नहीं बच्चों ने पेंटिग एवं पोस्टर बनाकर मां के प्रति प्रेम को दर्शाया। बच्चों ने सामूहिक रूप से तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है गीत सुनाकर सब को भावुक कर दिया। विद्यालय के प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने कहा कि संसार में मां की तुलना किसी से भी नही की जा सकती है। इस अवसर पर ममता मलिक, वैशाली राठी, पिंकी पाल, पूजा राठी, अंजू दीक्षित, विक्रान्त, राजीव सिरोहा, अनुज कुमार, राजीव कुमार, अंकिता बत्रा, स्वाति, वैशाली बालियान, विपिन, सर्वेश राठी,कपिल कुमार, नाजरीन, सुरेश कुमार,आदित्य बालियान, विपिन कुमार,अंकित खेरवाल, आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अंकिता बत्रा व दिया मलिक ने किया।
—-
मदर्स डे पर हुआ पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम
आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे व पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। इस शुभारम्भ संस्था के संस्थापक डा. सत्यवीर आर्य ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रजवलित कर किया। कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा सरस्वती गायन की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने कहा, मां का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय में रोबोटिक्स लैब का संचालन के बारे में जानकारी दी। रोबोटिक्स विशेषज्ञ अंकित धीमान ने लाइव डेमो द्वारा रोबोटिक्स की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर नन्हें – मुन्नों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस दौरान माताओं ने बच्चों के साथ सेल्फी बूथों पर अपनी फोटो क्लीक कराई।
—
मदर्स डे पर शिक्षिकों ने सुनाए मनमोहक गीत
पीआर पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड टेक्नोलाजी डे और मदर्स डे उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापक अजय कुमार ने बच्चों को वर्ल्ड टेक्नोलाजी डे को मनाए जाने से जुड़ी रोचक जानकारियां उलब्ध कराई। ड्राइंग अध्यापिका शिखा ठाकुर ने तू कितनी अच्छी है..गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपनी मां के लिए बहुत ही रोचक और हृदय स्पर्शी कविताएं और गीत की प्रस्तुति दी गई । किंडर गार्डन के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक क्राउन और कार्ड अपनी मदर्स के लिए बनाएं और अपनी माताओं को क्राउंस पहना कर मिठाइयां खिलाई। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने सभी को मदर्स डे का महत्व बताया। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने बच्चों को बताया, हर मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है। उन्होंने वर्ल्ड टेक्नोलाजी डे के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर दिव्या शर्मा ,प्रवीण कुमार, शिखा ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा। उधर,
मदर्स प्राइड स्कूल में भी मातृत्व मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा आयोजित सभी गतिविधियों में माताओं ने बहुत उत्साह दिखाया। बर्स्ट द बलून, आइस ब्रेकर, फ्लिप द कप या रैंप वाक पर माताओं ने जमकर मनोरंजन किया। स्कूल की डायरेक्टर डा. रिंकू एस गोयल ने बच्चों के जीवन में माताओं की बहुमुखी भूमिका की सराहना की। इसके अलावा किडजी न्यू मंडी में मदर्स डे मनाया गया। माताओं के प्रति प्यार व सम्मान दिखाने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। एसडी ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी मम्मी के लिए कार्डस, फोटो फ्रेम आदि बनाये, साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी मम्मी के लिए कविता व गाने भी सुनाए। निदेशक डा. सिद्धार्थ शर्मा ने सभी विद्यार्थियों इस दिन का महत्व बताया। कार्यक्रम में प्रीति गोयल, शैलजा, आस्था, इशविंदर, रेखा, श्वेता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल आदि मौजूद रहे।
—
चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में हुई मनमोहक प्रस्तुतिया: चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल मे प्राईमरी विंग में कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों ने मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य अमर पांचाल व उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर सभी माताओं का अभिवादन किया किया। उन्होंने कहा कि बिना शर्त के प्यार क्या होता है, यह हम अपनी मां से जान सकते हैं। मां हमें जिंदगी देने के साथ जीवनभर प्यार और सीख देती हैं। अगर हम अपनी बिजी लाइफ से एक पल निकालें और सोचे कि आज हम जो कुछ भी बन पाए हैं, उसके पीछे हमारी मांओं का कितना बड़ा हाथ है। इस अवसर पर बच्चों ने माताओं के लिए विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी व सुंदर सुंदर ग्रीटिंग, फोटो फ्रेम, वॉल हैंगगिंग फ्रेम बनाये। बच्चों ने माताओं के लिए स्वागत गान, कितनी भोली है, मेरी माँ आदि गानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं जैसे दुपट्टा गांठ, माथे पर बिंदिया, मेक पिरामिड, का भी आयोजन किया गया। अंत में सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।