
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें 3,57,954 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिसमें पारिवारिक न्यायालयों के 67 मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हुआ।
शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में होने वाले फैसले में हार जीत का कोई प्रश्न नहीं रह जाता है, क्योंकि जब वादकारी आपसी समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण करते हैं तो उनके मध्य आपसी सौहार्द बना रहता है। जनपद न्यायाधीश ने मौजूद बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें ऋण के मामलों में ग्राहकों को अधिकतम छूट देते हुए प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय खलीकुज्जमा ने पारिवारिक मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया। लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज रवि कुमार दिवाकर ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित कराने का एक बहुत बड़ा माध्यम है तथा त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है। लोक अदालत समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिये वरदान साबित हो रही है। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव सीताराम ने बताया गया है कि इस दौरान कुल तीन लाख सत्तावन हजार नौ सौ चवन प्रकरण निस्तारित किए गए।
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण आदेश नैन के कुल 73 वादों का निस्तारण किया व 6,35,13,000 रूपये प्रतिकर प्रदान किया गया। विभिन्न न्यायालयों के द्वारा कुल 6306 शमनीय फौजदारी एवं 47 दीवानी यादों का निस्तारण करते हुए शमनीय फौजदारी वादों में 9.34.460 रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया तथा दीवानी वादों में 1,68,000 रूपये का उत्तराधिकार आदि का अनुतोष प्रदान किया गया। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों द्वारा कुल 16,331 राजस्व मामलों का निस्तारण कर 99,44,233 रूपये का राजस्व वसूल किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के द्वारा 731 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराकर लगभग 5,43,77,000 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष ठाकुर कंवरपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह निर्वाल, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार मित्तल, राज सिंह रावत, अपर जिला जज विष्णु चन्द्र वैश्य आदि मौजूद रहे।
Post Views: 94













Total views : 141619