एटूजेड कालोनी में 50 से अधिक ने किया रक्तदान
LP Live, Muzaffarnagar: अलकनंदा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वावधान में रविवार को एटूजेड कालोनी में रक्तदान शिविर आयाेजन हुआ। इसमें महिला व पुरूषों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने के लाभ भी बताएं।
एटूजेड कालोनी में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि डा. श्वेता कौशिक, अंकित संगल एवं सुघोष आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रमुख डा. अखिल ने बताया कि उनका उद्देश्य हर उस जरूरतमंद तक रक्त पहुंचाना है, जिसको जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त नहीं मिलता है तथा उनके सेंटर के द्वारा समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर लगाए जाते रहेंगे। इस दौरान रक्तदान शिविर में डा. श्वेता कौशिक व अंकित संगल ने सबसे पहले रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान समय-समय पर जरूर करना चाहिए। इससे शरीर के सेल्स बदलते रहते हैं तथा उसके शरीर में नए रक्त का संचार होता रहता है। उन्होंने बताया कि 50 से अधिक महिला-पुरूषों ने रक्तदान शिविर किया है।