BSA के निरीक्षण में छुट्टी पर मिले ज्यादा शिक्षक, वेतन पर लगी रोक
प्राथमिक विद्यालय-2 सूजडू के स्टाफ का फरवरी का वेतन रोका


LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक चिकित्सा अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश के लिए अधिक संख्या में अवकाश पर चल रहे हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण और बोर्ड ड्यूटी के कारण भी शिक्षक विद्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं। यह स्थिति सदर ब्लाक के चार परिषदीय विद्यालयों में हुए बीएसए के निरीक्षण में दिखी। लापरवाही पर प्राथमिक विद्यालय-2 सूजडू के विद्यालय के स्टाफ का बीएसए ने फरवरी महीने का वेतन भी रोक दिया।
बीएसए शुभम शुक्ला ने सदर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान सूजडू स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर स्टाफ उपस्थिति पंजिका देखी। वहां तीन शिक्षिकाएं बाल्य देखभाल अवकाश मिली। सहायक अध्यापक जसबीर सिंह आकस्मिक अवकाश पर मिले। इसके आलावा दो शिक्षिकाएं प्रशिक्षण के लिए उपस्थित नहीं मिली। विद्यालय में पंजीकृत कुल 406 बच्चों के सापेक्ष 345 बच्चें उपस्थित मिले। वहीं प्राथमिक विद्यालय-2 सूजडू (बघरा) के निरीक्षण में शिक्षा मिश्र डिंपल अवैतनिक अवकाश पर मिली। प्रधान शिक्षक शहनाज कुरैशी प्रशिक्षण लेने के कारण स्कूल में नहीं मिली। इसके अलावा पांच शिक्षक बोर्ड परीक्षा डयूटी के कारण नहीं मिले। विद्यालय में पंजीकृत कुल बच्चों के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति अत्यन्त कम मिली। इसके चलते बीएसए ने प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ को दायित्वों में लापरवाही दिखाने पर फरवरी महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर सहायक अध्यापिका अजरा खातून मेडिकल लीव, रेनू पाल, मुकेश सिंह, गरिमा चौधरी, मीनाक्षी व रेनू रानी बाल्य देखभाल अवकाश पर पाई गई। इसके अलावा आंचल मलिक प्रशिक्षण के लिए अनुपस्थित मिली। विद्यालय में पंजीकृत कुल 514 बच्चों के सापेक्ष 333 ही बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। उपस्थित स्टाफ को बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए गृह संपर्क करन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय-2 बिलासपुर के निरीक्षण में एक शिक्षिका चिकित्सावकाश, चार बोर्ड परीक्षा ड्यूटी और दो बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण में मिले। विद्यालय में कुल 177 बच्चों के सापेक्ष 114 बच्चें उपस्थित मिले।
