
93 हजार कर्मचारियों व पेंशनधारकों को मिलेगा लाभ, सरकार पर पड़ेगा 8171 करोड़ रुपये बोझ
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को वेतन और पेंशन में बदलाव को मंजूरी देकर बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 90 हजार से ज्यादा सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों, ग्रामीण बैंक और आरबीआई के कर्मचारियों व रिटायर्ड पेंशनधारकों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। इस संशोधन के कारण केंद्र सरकार को 8 हजार करोड़ रुपये से ज्या दा की धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।


केद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों और पेंशनधारकों के वेतन और पेंशन में इस संशोधन के कारण करीब 8170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मसलन केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के कर्मचारियों के वेतन संशोधन को मंजूरी प्रदान की है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन संशोधन को भी मंजूरी दी है। वेतन और पेंशन में यह संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा, इसलिए कर्मचारियों और पेंशनधारकों को एरियर के रुप में भी मोटी रकम मिलेगी।

कब से लागू होगा संशोधन
वित्त मंत्रालय के अनुसार इस वेतन और पेंशन संशोधन से 46,322 कर्मचारियों, 23,570 पेंशनधारकों और 23,260 पारिवारिक पेंशनधारकों यानी करीब 93 हजार लोगों को आर्थिक रुप से लाभ मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए यह वेतन संशोधन एक अगस्त 2022, नाबार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक के लिए एक नवंबर 2022 से से प्रभावी माना जाएगा। इस बदलाव के कारण 8,170.30 करोड़ रुपये खर्च होगा, जिसमें वेतन संशोधन के तहत बकाया मद में 5,822.68 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए 250.15 करोड़ रुपये तथा पारिवारिक पेंशन के लिए 2097.47 करोड़ रुपये शामिल हैं। नाबार्ड के लिए वार्षिक वेतन मद में लगभग 170 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि होगी और बकाया भुगतान की कुल राशि करीब 510 करोड़ रुपये होगी। मसलन नाबार्ड के 269 पेंशनधारकों और 457 पारिवारिक पेंशनधारकों को एकमुश्त 50.82 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान किया जाएगा जबकि पेंशन भुगतान पर मासिक अतिरिक्त खर्च 3.55 करोड़ रुपये होगा। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन में संशोधन को भी के तहत मूल पेंशन और महंगाई भत्ते में 10 फीसदी की वृद्धि होगी।











Total views : 194815