उत्तर प्रदेशराजनीति
जीतकर जनता के बीच पंहुची विधायक मिथलेश पाल

LP Live, Muzaffarnagar: मीरपुर उपचुनाव में बंपर वोटो से जीती भाजपा-रालोद विधायक मिथलेश पाल रविवार की सुबह मीरापुर क्षेत्र में पहुंची। समर्थको के साथ कई गांव में पहुंची विधायक का जनता ने स्वागत किया। शुक्रताल, खुजेड़ा, कमहेड़ा सहित कई गांव में मिथलेश पाल का महिलाओं ने भी स्वागत किया। समर्थकों के साथ उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने माताओ-बहनों का भी आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में विकास का आश्वासन दिया। उनके साथ क्षेत्र में अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल, मनोज पाल, विवेक पाल, निशांत पाल, उनकी बेटी सुप्रिया पाल, अमरनाथ पाल सहित पार्टी पदाधिकारी व समाज के लोग मौजूद रहे।

यूपी उपचुनाव: सात सीटो पर भाजपा गठबंधन जीत, दो पर चली साइकिल
