मुजफ्फरनगर-बिजनौर को जोड़ने वाले बैराज पुल पर पहुंचे राज्यमंत्री, अफसरों को जल्द पुल शुरू करने के निर्देश, 12 दिन से बंद है दो जिलों का आवागमन

LP Live, Muzaffarnagar/Bijnor: मुज़फ्फरनगर सदर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को बिजनौर गंगा बैराज पुल का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान पिछले लगभग 12 दिनों से बंद चल रहे इस महत्वपूर्ण पुल पर आवागमन शीघ्रातिशीघ्र शुरू कराने को कहा गया।
मुजफ्फरनगर सदर के विधायक व राज्यमंत्री तथा बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल अधिकारियों को लेकर बैराज पर गए। उधर से बिजनौर डीएम को बुलाया। निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। गंगा बैराज पुल की मरम्मत कार्यवाही तेज़ी से शुरू की गई है और जल्द ही पुल पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही दिल्ली से एनएचएआई की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम गंगा बैराज पुल की जाँच के लिए पहुँची थी। पुल बंद होने से बिजनौर और मुज़फ्फरनगर जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के लाखों लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। दिल्ली और मेरठ जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव बाधित होने से यात्रियों को अधिक समय और अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों से लेकर छात्र, व्यापारी और किसान सभी इस अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। हजारों लोग प्रतिदिन अन्य जिलों से नौकरी और व्यापार के सिलसिले में इस पुल से होकर गुजरते हैं, ऐसे में यह मार्ग जीवन रेखा जैसा महत्व रखता है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार जनता की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। गंगा बैराज पुल की मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा कर जनता को शीघ्र राहत दी जाएगी।
इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर व बिजनौर के जिलाधिकारी सहित एनएचएआई, सिंचाई विभाग और अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे बता दें की गंगा बैराज पुल लंबे समय से बिजनौर, मुज़फ्फरनगर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग रहा है। इसके शीघ्र सुचारू होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और प्रदेश सरकार के विकासोन्मुखी संकल्प को और मजबूती मिलेगी।
