वैष्णा देवी हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने मुजफ्फरनगर पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, रोते परिजनों को देख हो गए भावुक
रामपुरी में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे यूपी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति

LP Live, Muzaffarnagar: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हाल ही में हुए दर्दनाक भूस्खलन हादसे में मारे गए मुजफ्फरनगर के रामपुरी निवासी श्रद्धालुओं के परिजनों से मिलने रविवार को उत्तर प्रदेश के होम गार्ड एंव नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उत्तर प्रदेश के होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पूरे राज्य की संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवार को दी गई। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये की सहायता राशि की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रकार की और आवश्यकता होगी, तो सरकार तत्परता से सहयोग करेगी। इस दौरान मंत्री धर्मवीर प्रजापति बच्चों को रोता देखकर भावुक हो गए। ढंढास बंधाया कि सरकार हर वक्त साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और समय पर समुचित सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होंने परिवार के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद का भरोसा दिलाया।
