MG world Vision school को मिला Best School अवार्ड
LP Live,Muzaffarnagar: Mg world vision school को एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग 2024-25 में पहली रैंक मिली है। गुरुग्राम के होटल लीला में हुए कार्यक्रम में विद्यालय कोऑर्डिनेटर रश्मि रस्तोगी व शीतल गोयल ने पुरस्कार ग्रहण किया। स्कूल की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डॉ मृणालिनी अनंत शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पूरे स्टाफ को बधाई दी।
प्रधानाचार्य डॉ मृणालिनी अनंत ने बताया की बेस्ट स्कूल अवार्ड के लिए स्कूलों को 14 मापदंडों के व्यापक सेट के आधार चयन किया गया, जिसमें अकादमिक प्रतिष्ठा, संकाय क्षमता, बुनियादी ढाँचा, सह-पाठ्यचर्या शिक्षा और बहुत कुछ शामिल है। रैंकिंग काफ़ी प्रतिष्ठित है। और इसमें 34 शहरों के 8,700 स्कूल शामिल हुए, जिनमें MG world vision school मुजफ्फरनगर ने नंबर 1 रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि स्कूल की लाइब्रेरी की हो या साइंस लैब की, कंप्यूटर क्लासों की हो या स्मार्ट क्लासों की, साफ- सफाई की हो या इमारत की, फर्नीचर की हो या स्कूल की दीवारों पर हुए ज्ञानवर्धक आर्ट की इनका कोई मुकाबला नहीं है। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, इन उपलब्धियां के कारण स्कूल को पहली रैंक मिली है।