उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरदेशराज्यशिक्षा

MG World Vission School के बच्चों ने किया संसद भवन का भ्रमण

प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत सहित स्टाफ भी पहुंचा संसद भवन भ्रमण के लिए। लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही को समझा

LP Live, Muzaffarnagar:  एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल के छात्रों ने दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान नए और पुराने संसद भवन में राज्यसभा, लोकसभा और सेंट्रल हाल में होने वाली गतिविधियों को छात्र-छात्राओं को समझाया गया। लोकसभा और राज्यसभा की विशेषताओं से भी वहां के अधिकारियों ने बच्चों को रूबरू कराया।

भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में संसद भवन के सदनों की अहम भूमिका से रूबरू कराने के लिए एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल के छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण कराया गया। वहां की कड़ी सुरक्षा और कार्य आदि के बारे में अधिकारियों ने बच्चों को बताया। छात्रों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय कार्यप्रणाली, भारतीय संविधान, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा राष्ट्र निर्माण में संसद की भूमिका को जानकर गर्व का अनुभव किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण छात्रों को न केवल ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें देशप्रेम और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान भी बढ़ाते हैं। इस विशेष अवसर पर छात्रों के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर वंदना गुप्ता, तथा शिक्षिकाएं लैली जोस और सीपिका भार्गव भी सम्मिलित हुईं।

मुजफ्फरनगर में कल रहेगा 12वीं कक्षा तक अवकाश

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button