उत्तर प्रदेशखेल

एमजी और वसुंधरा सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज पहली गेंद में आउट

LP Live, Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग (एमपीएल) टी-20 के मुकाबले रोचक मोड़ में पहुंचने लगे है। शुक्रवार को पांचवें दिन चार टीमें दो पालियों में भिडी। हारने वाली एमजी और वंसुधरा सुपर किंग्स की शुरूआत की बल्लेबाजी में खिलाड़ी पस्त होते गए। दोनों ही टीमों के ओपनर बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। एमजी से आरपीएल और वसुंधरा सुपर किंग्स से सिल्वर टोन की टीम जीत गई। बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एमसीए के चेयरमैन भीम कंसल, भूपेंद्र यादव, मनोज पुंडीर, रोहित चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पहली की गेंद में एमजी का ओपनर बल्लेबाज आउट
एमपीएल के पांचवें दिन पहली पारी में एमजी ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद आरपीएल शुरुआत निराशाजनक हुई। उन्होंने अपने दो विकेट जल्दी ही गवा दिया, लेकिन मध्यक्रम में आराध्य यादव ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। गर्वित ने भी 32 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते आरपीएल राइडर्स 20 ओवर 164 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद एमजी स्टार्स ने अपना पहला विकेट पहली गेंद पर ही खो दिया, जिसके चलते शुरुआत से ही पुरी पारी दबाव में रही। नमन ने 31 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रुक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका जिसके चलते पूरी टीम 135 रनों पर आल आउट हो गई और आरपीएल की जीत दर्ज हुई। इसमें मैन आफ द मैच 82 रन और तीन विकेट लेने वाले वाले आराध्य यादव को मिला। फाइटर आफ मैच नमन शर्मा, बेस्ट फील्डर विवेक को दिया गया।

वसुंधरा सुपर किंग्स को हराकर जीती सिल्वर टोन टीम
शुक्रवार को दूसरी पाली में सिल्वर टोन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सिल्वर टोन ने तेज शुरुआत की आदित्य ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 48 रन बनाए। मध्यमक्रम में प्रशांत ने 47 रनों का योगदान दिया, जिसके बदौलत सिल्वर टोन ने निर्धारित 20 ओवर में 140 रन बनाए। इस मैच में अमन ने एक ओवर में शानदार हैट्रिक लेकर सिल्वर टोन को 140 तक रोक दिया। अमन और शांतनु ने 4 – 4 विकेट लिए। वसुंधरा ने अपना पहला विकेट पहली गेंद पर ही खो दिया, जिसके चलते शुरुआत से ही वसुंधरा दबाव में रही। विश्वेंद्र ने 28 और आयुष ने 29 रनों का योगदान दिया। वसुन्धरा 128 रनों पर आल आउट हो गई। यश ने 4 और प्रवीण ने 4 विकेट लिए। मैच के समापन समारोह में नवीन गर्ग, केशव गर्ग, पराग गोयल सिद्धबली पेपर, राजीव जैन, संजीव जैन गर्ग डुप्लैक्स और अमित गर्ग सिल्वर टोन पेपर से उपस्थित रहे। मैन आफ द मैच चार विकेट लेने वाले वाले प्रवीण कुमार को दिया गया।

वसुंधरा सुपर किंग्स ने एमजी को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची बिंदल स्ट्राइकर

बालाजी जयंती पर नगर के स्कूलों में अवकाश घोषित

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button