स्कूली बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता से दिया बिजली-पानी बचाने का संदेश
LP Live, Muzaffarnagar: चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सीनियर विंग में पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कक्षा 5वीं से 8वीं तक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने बताया की ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर समस्या बन गई है, जिस पर सभी को मिलकर ध्यान देने व उसका उपाय खोजने की जरूरत है। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग के लक्षण व उसके निवारण के उपाय बताते हुए विचार रखे। कक्षा 5वीं से 8वीं तक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो ने बिजली बचाओ, पानी बचाओ का संदेश दिए। उप प्रधानाचार्या सानिया निगम ने बच्चों को प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया।