अलंकरण समारोह में पाल समाज के मेधावियों का सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में कूकड़ा ब्लाक के निकट स्थित बैंकेट हाल में अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वावधान में रविवार को समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले जनपद के जन प्रतिनिधियों का भी सम्मान कराया गया।
अखिल भारतीय पाल महासभा का मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल एडवोकेट व प्रदेशध्यक्ष राजेश कुमारी, जिला अध्यक्ष शिव कुमार पाल आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे छात्र-छात्राओं को अतिथियों तथा स्थानीय समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कक्षा दसवीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक मेधावी इस दौरान सम्मानित हुए। पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, आप लोग देश में सर्वोच्च पदों पर काम करें। इसके लिए आप भी मेहनत करें और हम सब भी बच्चों के सहयोग में हमेशा खड़े रहने के लिए जागरूक रहे। हर क्षेत्र में हमारे समाज की हिस्सेदारी होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने समाज के साथ अन्य महान लोगों की कहानी पढ़े। इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। इससे कामयाब व्यक्ति बनने की सोच भी पैदा होगी, जो हमारे समाज को और अधिक शिक्षित बनाने में मददगार होगी। जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल ने कहा कि हमारे समाज की राजनीति के साथ शिक्षा व खेलो में बड़ी हिस्सेदारी होनी बहुत जरूरी है। इसके लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में बसपा से सहारनपुर मंडल के कोऑर्डिनेटर पुष्पांकर पाल, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रामनिवास पाल, सपा नेता विनय पाल, हरेंद्र पाल, दीप्ति पाल, सुरेश चंद्रपाल, सुप्रिया पाल, श्रीपाल आदि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इन छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान: महासभा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पाल ने बताया कि 12वीं कक्षा के मेधावियों में सानिया पाल, दीपांशी पाल, खुशी पाल, खुशबू रानी, शिवम कुमार, पारस, सृष्टि पाल, अभिनव पाल पुरस्कृत हुए। वहीं 10वीं में भावना, ओम सिंह, शुभम पाल, गुंजन पाल, दीपांशु पाल, अनुकल्प, अंशिका पाल, तंवर पाल, उज्जवल पाल, दीपांशी, मीनाक्षी, तन्मय चंदेल, आकांक्षा पाल, राधिका पाल, कर्तिक पाल, गुजंन पाल, तानिया, सौरव पाल सम्मानित हुए। खेलों में प्रदर्शन करने वालों में आंचल पाल, प्रिंस पाल, हिमानी पाल, प्रीति, कार्तिक, आर्यन पाल, शुभम कुमार, यश आदि सम्मानित हुए।