धरने के बाद डीआइओएस को सौंपा 16 सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के तत्वावधान में शिक्षकों व कर्मचारियों ने डीआइओएस कार्यालय पर धरना दिया। मुजफ्फरनगर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर धरना में शामिल हुए। विभिन्न मांगों को लेकर डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा काे ज्ञापन दिया गया।

डीआइओएस कार्यालय पर दिए गए धरने पर शिक्षणेत्तर संघ पदाधिकारियों ने लंबित मांगों का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। धरने में शामिल होने के लिए कर्मचारियों और शिक्षकों ने 12 बजे सामूहिक अवकाश ले लिया, जिसके बाद वह शाम तीन बजे तक धरने में बैठकर अपनी मांगों को रखते रहे। अंत में एक ज्ञापन डीआइओएस का दिया, जिसमें 16 मांगों को रखा गया। शासन से मांग की गई कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एलटी ग्रेड में शिक्षक पदों पर पद्दोन्नति हो। सेवानिवृत्ति पर राजकीय कर्मचारियों के सामान अर्जित अवकाश का नकदीकरण हो। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगा प्रतिबंध हटे। कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले। बोर्ड परीक्षा में पालीवार ड्यूटी भत्ता मिले। इसके अलावा अन्य मांगों को भी रखा गया। धरने पर क्रीड़ा शिक्षक राहुल कुश्वाहा आदि मौजूद रहे।
