58 बीघा में बनी अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को कांधला में अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाया। करीब 58 बीघा अवैध भूमि पर काटे गए प्लाट का ध्वस्त कर दिया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र कांधला में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों पर मंगलवार को प्लॉटिगकर्ता अशोक ने दिल्ली हाईवे पर लगभग आठ बीघा, जाहिद द्वारा कांधला अन्दर हदूद में लगभग तीन बीघा, अनन्त कुमार जैन आदि द्वारा किवाना रोड पर लगभग सात बीघा व बलवीर सिंह द्वारा किवाना रोड लगभग 40 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) प्लॉटिंग व निर्माण किया गया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने दलबल के साथ पहुंचकर इन सभी अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण ने पूर्व में स्वामियों को नोटिस देने का दावा किया है। चालानी कार्यवाही के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर कालोनियों में बुलडोजर चलवाया गया। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि कांधला में चार स्थलों पर लगभग 58 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।
