
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में गुरुवार को उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधिया तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन 2025 (संशोधित) पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना ने की। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर्किटेक्ट को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष कविता मीणा ने आर्किटेक्ट आंचल शर्मा, राधिका बंसल तथा लाइसेंस प्राप्त इंजीनियर श्याम को उनके उत्कृष्ट कार्य, तकनीकी दक्षता और समयबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। आनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली में इनकी सक्रिय भागीदारी ने प्राधिकरण की डिजिटल एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया है। इसके साथ ही कार्यशाला में इन्होंने मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, त्वरित तथा अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो इजी टू डूइंग बिजेनस के उद्देश्यों को भी मजबूती प्रदान करता है। सम्मानित आर्किटेक्ट व इंजीनियरों को उनकी निष्ठा एवं उपलब्धियों के प्रतीक रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला में उपस्थित सभी आर्किटेक्ट, इंजीनियर एवं ड्राफ्टमैन को सहायक नगर नियोजक मोहित प्रताप सिंह द्वारा भवन उपविधि-2025 एवं संशोधन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव कुंवर बहादुर सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे।
Post Views: 205













Total views : 143253