मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मिले मोबाइल नहीं देने पर कालेज में हंगामा


LP Live, Muzaffarnagar: वृहद रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा वितरित हुए मोबाइल मुजफ्फरनगर के मोरना स्थित महर्षि शुकदेव स्वामी कल्यादेव डिग्री कालेज में वापस जमा करा लिए गए। शुक्रवार को मोबाइल लेने कालेज में पहुंचे छात्र-छात्राओं को कालेज प्रबंधन ने देने में आनाकानी शुरू कर दी, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। मामले की शिकायत डीएम तक भी पहुंची, जिसके बाद भी कालेज प्राचार्य ने छात्रों को मोबाइल नहीं दिए।
मोरना स्थित महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याणदेव डिग्री कालिज में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने कालेज के बाहर हंगामा किया। उनका कहना है कि गुरुवार को बीआइटी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें मोबाइल का वितरण किया गया था। वितरण करने की फोटो कराकर कुछ देर बाद ही मोबाइल कालेज के शिक्षकों ने वापस जमा कर लिए और शुक्रवार को आकर मोबाइल लेने का आश्वासन दिया। शुक्रवार शाम तक भी मोबाइल नहीं दिए गए। कालेज में मोबाइल नहीं देने पर कुछ छात्राएं रोने लगी, जिसके बाद मामला अधिक बढ़ गया। छात्रों का कालेज प्रशासन पर आरोप है कि कालेज प्रशासन उन्हें केवल अब टरका रहा है, क्योंकि सभी छात्रों को मोबाइल देते हुए फोटो लिए जा चुके हैं। छात्रों का आरोप है कि कालेज प्रबंधन फीस जमा कराने का भी दबाव बना रहा है। कालेज में हंगामा होने के बाद मामला डीएम के पास तक भी पहुंच गया, जिसके बाद भी सीएम द्वारा दिए गए मोबाइल से छात्र-छात्राएं वंचित रहे। कालेज के प्राचार्य राजपाल मलिक ने बताया कि बीआइटी में वृहद रोजगार मेले के दौरान छात्रों को मोबाइल दिए गए थे। कुछ तकनीकि परेशानी के कारण ही मोबाइल वापस लिए गए थे। इंटरनेट पर डाटा फिडिंग के बाद मोबाइल छात्रों को दिए जाएंगे। कुल 156 बच्चों को मोबाइल दिए जाने हैं। कुछ को दिए भी जा चुके हैं।
