MDA उपाध्यक्ष पर लगा गनर से पिटवाने का आरोप, सच्चाई थी कुछ और…
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में शनिवार को खालापार निवासी मौ. साजिद अंसारी को उपाध्यक्ष कविता मीणा ने एक शिकायत के मामले में बुलवाया था। इस दौरान उपाध्यक्ष के सामने शिकायतकर्ता उत्तेजित होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर सुरक्षाकर्मी ने उन्हें उपाध्यक्ष के कक्ष से बाहर कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने बवाल कर दिया। बवाल इतना बढ़ा की शिकायतकर्ता ने उपाध्यक्ष कविता मीणा पर उन्हे सुरक्षाकर्मी से पिटवाने के आरोप लगाए। मामला बढ़ने के बाद उपाध्यक्ष ने पूरे मामले में अपना पक्ष मीडिया से साझा किया। उनका कहना है की उन पर शिकायतकर्ता की पिटाई करने सहित सभी आरोप बेबुनियाद, असत्य है। मामला केवल इतना है कि खालापार में किसी ने अपने भवन निर्माण का मानचित्र स्वीकृत कराया। ऑनलाइन आवेदन में कोर्ट में चल रहे विवाद की जानकारी नही दी गयी। इसमे शिकायत आई तो आरोप लगाने वाले व्यक्ति को सुनवाई को बुलाया। उन्हे कहा गया कि नियम के साथ मानचित्र निरस्त किया जाएगा। इसके बाद वह उत्तेजित होकर तुरंत ही मानचित्र निरस्त करने की जिद पर अड़ गया। इस दौरान वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कार्यालय से बाहर किया। इस दौरान कोई मारपीट नहीं की गई। सभी आरोप बेबुनियाद, असत्य है। कार्यालय में सीसीटीवी भी लगे हैं। झूठे आरोप लगाने वाले के खिलाफ हमारे स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है।