
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण टीम ने मंगलवार को मखियाली-चॉदपुर में बने बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट पर कार्रवाई की।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के निर्देश पर रूद्रा वेस्ट मैनेजमैंट प्राईवेट लिमिटेड के लगभग 5000 वर्गमीटर में विकसित औद्योगिक निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही की गयी। अवैध निर्माण के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में सील के आदेश निर्गत किये गये थे, लेकिन अवैध निर्माण स्थल से अवैध औद्योगिक निर्माण को नहीं हटाया गया था। अवैध निर्माण पर सील की कार्यवाही के करने में प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ ही नई मंडी थाने का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

Post Views: 29











Total views : 87250