इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची मैवरिक्स और वायुपुत्र टीम


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के खतौली बाइपास पर अहलावत क्रिकेट अकेडमी में फेडरेशन व राउंड टेबल इंडिया की इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग का शनिवार को आगाज हुआ। इसमें चार टीमों के बीच मुकाबले हुए। शनिवार को सुपर किंग्स और पैंथर्स पहले दिन ही मुकाबले से बाहर हुई। रविवार को फ़ाइनल मुकाबला वायुपुत्र और मेवेरिक्स टीम के बीच होगा।

शनिवार को इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट वायुपुत्र, मैवेरिक्स, सुपर किंग्स और पैंथर्स टीमों के खिलाड़ियों के बीचशुरू हुआ। चारों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दो दिवसीय क्रिकेट मैच में पहले दिन सुपर किंग्स और पैंथर्स टीम मुकाबले से बाहर हो गई। शनिवार के मुकाबले में मोहम्मद सईद व बन्नी कोहली मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित संगल ने बताया कि रविवार को अंतिम मुकाबला वायुपुत्र व मैवेरिक्स टीम के बीच खेला जाएगा।
