मेरठ- मुजफ्फरनगर के बीच घंटों फंसी कईं ट्रेनें
देवबंद में कार्य के चलते पांच घंटे से ज्यादा खड़ी रही ट्रेनें
LP Live, Muzaffarnagar : देवबंद-सहारनपुर के बीच चल रहे डबल लाइन कार्य के चलते बुधवार को रेल यातायात प्रभावित रहा। दिन में कार्य के चलते ट्रेनों का आवागमन बंद रहा, लेकिन तय समय पर कार्य पूरा ना होने के कारण रेलवे लाइन पर उतरी ट्रेनें घंटों स्टेशनों पर खड़ी रही। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर करीब 5 घंटे जम्मूतवी एक्सप्रेस रुकी रही, जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के घंटों स्टेशनों पर खड़े रहने के कारण आरपीएफ-जीआरपी पुलिस बल 12 बजे के बाद तक सतर्क रहा।
देवबंद और सहारनपुर के बीच डबल रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है। इस कारण दिन में कुछ ट्रेनों का संचालन बंद रहा। कार्य शाम तक पूरा होना था, लेकिन देर रात तक जारी रहा। रेलवे ट्रैक पर देर शाम शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन फिर से लड़खड़ा गया। देवबंद से आगे ट्रेन रवाना ना होने के कारण जम्मूतवी एक्सप्रेस को मुजफ्फरनगर स्टेशन पर रुकना पड़ा। करीब 7 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आकर रुक गई। इसके चलते बामनहेड़ी स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। वही जड़ौदा नारा में दिल्ली से चलकर हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन शाम से लेकर देर रात तक खड़ी रही। अपनों के ट्रेनों में फंसने के कारण यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर जमा रही। रेलवे अधिकारी ने बताया कि देवबंद में कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। करीब 7 बजे से ट्रेन है जगह-जगह खड़ी है। 12 बजे तक ही संचालन सुचारु हो सकेगा।