
LP Live, Muzaffarnagar: सरकार सभी सरकारी कार्यालयों को ई-आफिस पार्टल के जरिए पेपरलेस करने की तैयारी में तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन जनपद की समीक्षा में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अभी ई-आफिस पार्टल से बहुत दूर है। बेसिक शिक्षा विभाग के चार बीईओ और कार्यालय के वरिष्ठ लिपिकों द्वारा लागइन नहीं करनेपर सीडीओ ने नोटिस जारी किया है।


सरकारी कार्यालयों में पत्रचार को आनलाइन करने व एक कार्यालय का दूसरे कार्यालय में पत्र भेजने की प्रक्रिया को आनलाइन किया गया है। इसके लिए सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की आनलाइन लागइन तैयार हुए हैं, जिसके माध्यम से ई-आफिस का संचालन हो रहा है। जिलाधिकरी उमेश मिश्रा ने पिछले दिनों जनपद के सभी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों की ई-आफिस पार्टल की समीक्षा कराई थी, जिसमें विभिन्न विभागों में ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की सूची तैयार की गई थी, जिन्होंने ई-आफिस पार्टल पर अभी तक लागइन तक नहीं किया है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग बीईओ ध्यानचंद, कमलेश बाबू, किरण यादव, पंकज अग्रवाल द्वारा बरती गई लापरवाही सामने आई है। इसके अलावा वरिष्ठ लिपिकों में अशोक मलिक, प्रदीप महाये, राजेंद्र शर्मा और सुधीर कुमार ने भी लागइन नहीं किया है। सभी को सीडीओ ने नोटिस जारी कर ई-आफिस पोर्टल पर काम करने के निर्देश दिए हैं। BSA संदीप कुमार ने कहा कि हमारे विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी को ई-आफिस पार्टल तैयार हो गया है। ज्यादातर उसी पर कार्य कर रहे हैं। यदि कोई अभी नहीं कर रहा है, तो उन्हें निर्देश देकर ई-आफिस से काम करने के आदेश दिए जाएंगे। चेतावनी भी दी जाएगी।

सीडीओ ने कई अन्य विभाग के कर्मचारियों की भी जारी की सूची: ई-आफिस पार्टल लागिन नहीं करने वाले मुजफ्फरनगर के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की सीडीओ ने सूची जारी कर उनके विभाग के शीर्ष अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसमें एआर कापरेटिव कार्यालय से इंस्पेक्टर सतीश गौतम, शोभराम, सुनील कुमार शामिल है। सीएमओ आफिस से कई एसीएमओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों के नाम है। डीडी अग्रीकल्चर कार्यालय में राजीव कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार, सौरभ कुमार, उदित कपिल, विशाल शर्मा शामिल है। डीडीओ कार्यालय के अरविंद कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सचिन कुमार है। डीईएसटीओ कार्यालय से राजेश कुमार, सचिन कुमार, अशोक कुमार की लापरवाही सामने आई है। डीएफओ कार्यालय के अमित कुमार, अनिता रानी, नवीन चंद पाठक, रेंजर रविकांत चौधरी, रेंजर सुशील कुमार, डीएचओ कार्यालय में नरपाल सिंह, वरिष्ठ निरीक्षक रचना, डीआइओएस कार्यालय से अशोक कुमार जावला, पालीटेक्टनिक कालेज के प्रधानाचार्य आकाश बाजपाई, स्टेनो अंकुश कुमार, शिक्षक जनमिजय कुमार, फुरकान, सोनवीर सिंह सहित डीपीआरओ कार्यालय, पीडब्लूडी विभाग के बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भी ई आफिस पार्टल नहीं चलाने की लापरवाही को लेकर सूची जारी हुई है, जिनको चेतावनी के निर्देश है।











Total views : 87758