मुजफ्फरनगर की मनी त्यागी का हरियाणा सिविल सर्विस में चयन
22वीं रैंक प्राप्त करने पर मिलेगी एसडीएम की पोस्ट
LP Live, Desk: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) परीक्षा 2021 में मुजफ्फरनगर की बेटी मनी त्यागी ने 22वीं रेंक प्राप्त की है। बढ़िया रैंक आने पर उन्हें एसडीएम के पद के लिए चयनित किया गया है। परीक्षा में सफल होने पर मनी त्यागी को गुरूजनों व स्वजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है। कई प्रयास के बाद उन्हें इस परीक्षा में सफलता मिली है।
लोक सेवा आयोग हरियाणा ने सिविल सर्विस परीक्षा (एचसीएस) 2021 का सोमवार को अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें मुजफ्फरनगर के मुहल्ला ब्रहमपुरी निवासी मनी त्यागी ने 22वी रेंक प्राप्त की है। मनी त्यागी का मंगलवार को प्रकाश चौक स्थित कमल क्लासेज में उनके गुरू कमल त्यागी तथा यूपीएससी की कोचिंग कर रहे छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। मनी त्यागी ने बताया कि उनके पिता मुकुल प्रकाश त्यागी मुजफ्फरनगर कचहरी में एडवोकेट हैं। उनकी माता रीना त्यागी गृहणी है। उन्होंने 10वीं कक्षा कुंवर जगदीश प्रसाद स्कूल और 12वीं कक्षा भागवंति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से पास की है। इसके बाद उन्होंने डीएवी डिग्री कालेज से बीएससी पास की, फिर एमएससी जंतु विज्ञान से उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा में पहली बार में प्री उत्तीर्ण की। इसके बाद मुख्य परीक्षा और 31 जनवरी को पंचकुला में हुए साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 22वीं रेंक प्राप्त हुई है। मनी त्यागी ने बताया कि प्रकाश चौक स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक कमल त्यागी उनके गुरू हैं। उनके मार्गदर्शन में उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी की है, जिसका श्रेय उन्हें व उनके माता-पिता काे जाता है। मनी त्यागी ने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए अधिक समय लगता है। परीक्षा की प्रक्रिया लंबी है, लेकिन नियमित पढ़ाई धैर्य के साथ करने से सफलता मिलती है। उनके पिता मुकुल त्यागी ने बताया कि 22वीं रेंक मिलने पर उनकी बेटी को एसडीएम पद के सुरक्षित किया गया है।