बिजनौर में पकड़ा गया ‘आदमखोर’ तेंदुआ, ले चुका किशोरी की जान
ग्रामीणों को मिली राहत की सांस
LP Live, Bijnore: बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में आतंक मचाने वाले आदमखोर तेंदुओं को पकड़ने में सफलता मिली है। इस तेंदुए ने नगीना क्षेत्र के किरतपुर गांव में 14 वर्षीय किशोरी को अपने हमले में शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया था। लगातार मवेशियों पर हमले करते आ रहे इस तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आतंक के साय मे रह रहे ग्रामीणों को राहत मिली है।
सूत्रों के अनुसार बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के किरत गांव में इस आमदखोर तेंदुए ने एक 14 वर्षीय किशोरी अदिति पर हमला कर उसे मार डाला था और इसके मवेशियों पर भी हमले जारी थे। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी इसे पकड़ने के लिए पिछले तीन दिन से मशक्कत कर रहे थे। मंगलवार को वन विभाग के प्रयास उस समय सफल हो गये, जब इस आदमखोर तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया। इसे पकड़ने के लिए बकरी को उसके शिकार के लिए जंगल में छोड़ा गया, जब वह बकरी पर हमला करने किरतपुर गांव में पहुंचा तो वन विभाग ने उसे बिछाए गये जाल में फंसाकर पकड़ लिया।