मुजफ्फनगर के पूर्ति विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल
LP Live, Muzaffarnagar: पूर्ति विभाग में शासन से अंतरजनपदीय तबादले होने के बाद जिले में पूर्ति निरीक्षकों और लिपिकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है। तीन तहसीलों के लिपिकों को अलग-अलग जगह भेजा गया है। वहीं तीन पूर्ति निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है। शासन से रामपुर के लिए स्थानांतरित हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्याम सुंदरराम को रिलीव करने के बाद जनपद में भेजे गए नए एआरओ अमित कुमार ने गुरुवार को डीएसओ दफ्तर में ज्वाइन किया है।
30 जून 2023 को शासन से खाद्य तथा रसद विभाग ने प्रदेश में अंतरजनपदीय तबादलों की सूची जारी की थी, जिसमें पूर्ति निरीक्षकों और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। इस सूची में मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र से एआरओ श्याम सुंदरराम का तबादला रामपुर में हुआ है। वहीं मुजफ्फरनगर में नए एआरओ अमित कुमार को गाजीपुर से भेजा गया है, जिन्होंने बुधवार को ज्वाइन कर लिया। इसके साथ ही जिला स्तर पर डीएसओ ने व्यवस्था बनाने के लिए लिपिकों और पूर्ति निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। खतौली कार्यालय में तैनात लिपिक रोहित कुमार को वहां से हटाकर जानसठ भेजा गया है। जानसठ से सचिन से जिला मुख्यालय तैनात किया। बुढ़ाना से राजकुमार को सदर ब्लाक कार्यालय में भेजा है। पूर्ति निरीक्षक एके राना को नगर क्षेत्र से हटाकर मुख्यालय अटैच किया है। नगर क्षेत्र में अतिरिक्त चार्ज सदर ब्लाक कार्यालय में तैनात पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र सिंह को सौंपा गया है। सदर ब्लाक कार्यालय में उनके साथ पूर्ति निरीक्षक गौरव निर्वाण को लगाया गया है, जिन्हें केवल बघरा ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मुख्यालय में अटैच चल रहे अनिल वर्मा को जानसठ भेजा गया है। पहले भी वह लंबे समय से जानसठ का कार्यभार देख चुके हैं।
इन्होंने कहा…
डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने कहा,लखनऊ के आदेश पर नगर क्षेत्र के एआरओ का स्थानांतरण रामपुर हुआ है। उनकी जगह जौनपुर से एक एआरओ ने जनपद में ज्वाइन किया है। जनपद में व्यवस्था बनाने के लिए जनहित में लिपिकों और पूर्ति निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।