
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एमडीए ने शनिवार को चार स्थानों पर पहुंचकर अवैध कालोनियों पर जेसीबी चलवाई। इस दौरान प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। इससे अवैध कालोनी बनाने वाले भू-माफियाओं सहित किसानों पर अफरातफरी मच गई।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-4 में उपायुक्त कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को अवैध भू-स्वामी व प्लॉटिगकर्ताओं पर कार्रवाई हुई। सुरेन्द्र द्वारा शाहबुद्दीनपुर में लगभग 05 बीघा, कल्लू, शमीम, यामीन द्वारा की गई खांजापुर काली नदी के किनारे सात बीघा, ओमवीर, मौ0 आमीर द्वारा न्याजूपुरा खादर वाला चरथावल रोड पर लगभग छह बीघा एवं राजेश कुमार सैनी, अशोक कुमार सैनी द्वारा चरथावल रोड निकट शनि मन्दिर रोड मुजफ्फरनगर में लगभग 04 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण किया था, जिसे एमडीए की टीम ने ध्वस्त किया टीम ने चालानी कार्यवाही के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। इस दौरान काली नदी पुल के पास 24 फिट रोड खानजहॉपुर के पास धोबीघाट बनाकर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि चार स्थानों पर लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ पुलिस बल तैनात रहा।
Post Views: 313













Total views : 142672